डबवाली।
न्यू बस स्टेंड पर चल रहे शक्ति अनाथ आश्रम ने लावारिस हालत में मिले एक व्यक्ति को उसके परिजनों को मिलवाया। संस्था संचालक डॉ. प्रमोद कालेरा ने बताया कि 13 महीने से लावारिस हालत में पंजाब बस स्टैंड के बाहर 2 दिन से भूखा प्यासा मिला था। इस व्यक्ति को हमारी संस्था से जुड़े समाजसेवी पवन कुमार के द्वारा संस्थान में पहुंचाया गया। संस्था द्वारा उक्त व्यक्ति का इलाज करवाया गया, जिसके बाद उसने अपना नाम करीमन पिता झंमन निवासी गांव सोनबरसा, थाना बेरिया, जिला बलिया उत्तर प्रदेश के परिवार में केवल करीमन की पत्नी हैं ।
स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि उनकी एक टीम इंचार्ज एएसआई निहाल सिंह के नेतृत्व में मिसिंग को मिलाने का काम कर रही है। उन्होंने थाना बेरिया जिला बलिया शहर के एसएचओ का पता कर उसके परिजनों का पता लगाया। स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद रविवार को उसके पिता को साथ लेकर संस्था में पहुंचे ओर उन्होंने इसकी पहचान करीमन पिता झंमन गांव सोनबरसा, थाना बेरिया, जिला बलिया उत्तर प्रदेश के परिवार के रूप में की।
Kommentare