डबवाली:
1180 पेटी शराब बरामदगी मामले में डबवाली निवासी रमेश कुमार को जिला अदालत ने माना मुख्य आरोपित। जमानत याचिका रद की।जिला अदालत की तीखी टिप्पणी, कहा-मुख्य आरोपित जमानत की रियायत का हकदार नहीं है। गंभीर अपराध है।
1180 पेटी में 5964 बोतल, 8064 आधी बोतल, 17350 क्वार्टर थे। एल-13 से बिनना परमिट या लाइसेंस के अवैध शराब डबवाली लाई जा रही थी।
आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिना किसी परमिट या लाइसेंस के शराब बेचने से राज्य के खजाने को 3.71 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
30 सितंबर 2023 को बरामद हुई थी अवैध शराब। सिरसा से डबवाली लाई जा रही थी शराब।
Kommentare