Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

शहर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति को मिली जान से मारने की धमकी

Updated: Mar 22




शहर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति  दीपक गर्ग और उसके परिवार को  कल डाक द्वारा भेजें पत्र के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में आज समाजसेवी दीपक गर्ग ने  उपपुलिस अधीक्षक किशोरी लाल से मुलाकात करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु  एक शिकायत पत्र दिया 

दीपक गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि कल  उनके घर पर डाक  द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें चेतावनी दी गई है कि "अगर तुमने नहीं किया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दिया जाएगा और तुम्हारी बदनामी भी की जाएग यह सभी मिलकर तुमको नुकसान पहुंचने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं

दीपक गर्ग ने  शिकायत में बताया है कि  लोगों से मिलकर उसकी दुकान में हथियार बंद गिरोह बनाकर उसकी दुकान के अवैध रूप से ताले व शटर तोड़कर सामान उठा लिया था  जिससे बचने के  लिए यह लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है  और  मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ताकि दबाव बनाकर केस से बच सके इसलिए आरोपियों के खिलाफ उचित कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए DSP  महोदय को शिकायत देने के बाद पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दीपक गर्ग ने कहा कि वह जान से मारने की धमकी के डर से अन्याय के खिलाफ ना रुकेंगे ना झुकेंगे ना दबंगे ना पीछे हटेंगे बल्कि नियम  कायदे व संविधान के दायरे में रहकर न्याय हेतु अपना संघर्ष जारी रखेंगे

Comments


bottom of page