Breaking News
top of page

शहीदी दिवस पर गांव मटदादू में 63 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Writer's picture: News Team LiveNews Team Live





डबवाली:-

इंकबाल इंटरनैशनल ट्रस्ट, यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा व क्षेत्रवासियों के सहयोग से डबवाली के गांव मटदादू में स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में चौथा सालाना समागम एवं शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 63 लोगों ने रक्तदान किया। समाजसेवी संदीप सैनी, जगसीर सिंह चोरमार, लवप्रीत खैरेका, सरपंच साधु राम रामपुरा , पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह मलिकपुरा, गुरमीत चार सौ, राकेश जय हिन्द बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की स्कूल के प्रबंधक निदेशक व समाजसेवी हरदीप सिंह मटृदादू ने अध्यक्षता की। पुर्ण धनेरवा गंगा और अनिल बिजुवाली विशिष्ट अतिथि के तौर पर शरीक हुए।


सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती माता के चरणों में शीश नवा कर सभी ने आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली झलक में छात्रा अमीशा, हरमन व चैरब कौर ने स्वागतम गीत अपनी सुरीली आवाज मेंं प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। स्कूल स्टाफ ने सभी का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि व मेहमानोंं ने रक्तदान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एलम, जश्र, अनमोल, वंश, प्रीत, महक, मनीष, सिमरन, शौर्य, पारूल, हैरी, अशमीत, यश, गौरव, अरमन, सीरत, रोनीत, सहज, दशमीत, राजवीर, रोहित, कमल इत्यादि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी मनमोहक अदा से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी व खूब तालिया बटोरी। म्यूजिक टीचर रविन्द्र मस्ती संगीत प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। अपने संबोधन में

मुख्यातिथि संदीप सैनी, जगसीर सिंह व अन्य वक्तागण ने आज के पदार्थवादी युग में विद्यालय के सामाजिक कार्यों व पढ़ाई में बच्चों के अव्वल रहने पर साधुवाद दिया तथा शहीदों को नमन किया तथा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सभी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जिला ब्लड जिला के नाम से विख्यात है और हम रक्त के बिना किसी की जिंदगी नहीं जाने देंगे। मंच संचालन बच्चों सुनैना, हरमन, महक

शर्मा व अध्यापक राम प्रताप ने बाखूबी किया। इस मौके पर रोहताश सहारन चाणक्य अकादमी, नीरज मेहता सिटी लाटरी सैंटर, में मेंबर सतविंदर संधु, शिवराज ढिल्लो, लाभ सिंह ढिल्लो, अमन मान, कोपरेटिव सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोहन सिंह धालीवाल, सुखपाल सिंह धालीवाल, सुखजीत कौर, अमन संधु, डा बंस्सी, राज, सतनाम, जस्सी, हरमन, जीत फोटोग्राफर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व स्टाफ हरमीत कौर, मनजीत शर्मा, संदीप किंगरा, सर्वजीत कौर, और सुखबीर सिंह, अवतार सिंह, मनप्रीत शर्मा, सुरेश व कंचन, जंटी तथा गणमान्य, अभिभावक व काफी संख्या में बच्चे व महिलाएं मौजूद थी।


Kommentare


NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page