-प्रदूषण मुक्त व खुले वातावरण में कार्यक्रम आयोजन को देख सभी हुए गदगद
डबवाली । ग्राम मटदादू में इंकबाल इंटरनैशनल ट्रस्ट, युथ कल्ब एसोसिएशन सिरसा, गाव व क्षेत्रवासियों के सहयोग से डबवाली के गांव मटदादू में स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में दूसरा सालाना समागम एवं शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 59 लोगों ने रक्तदान किया। 100 वर्षीय पुर्व विधायक व वकील श्री सही राम जी विश्नोई और समाजसेवी रणदीप सिंह मटदादू बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, तथा इन्कलाब इंटरनेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक निदेशक हरदीप सिंह मट्टदादू ने अध्यक्षता की। डिम्पी संधू, शिवराज ढिल्लो, सोहन सिंह धालीवाल, कुलदीप मान, मलकित सिविया, सुखदीप सिंधू व सुरोज मानव दारेवाला विशिष्ट अतिथि के तौर पर शरीक हुए।
सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती माता के चरणों में शीश नवा कर सभी ने आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली झलक में छात्रा हरमन, वंशदीप व चैरब कौर ने स्वागतम गीत अपनी सुरीली आवाज मेंं प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह ने सभी का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि व मेहमानोंं ने रक्तदान का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एलम, जश्र, अनमोल, मनीषा, प्रीत, महक, नूरकमल, मनीष, सिमरन, शौर्य, पारूल,अर्पनदीप, अर्शदीप , विक्रम, हरमन, गौरव इत्यादि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी मनमोहक अदा से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी व खूब तालिया बटोरी और शहीदों का गीत प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि रणदीप सिंह मटदादू व अन्य वक्तागण ने आज के पदार्थवादी युग में विद्यालय के सामाजिक कार्यों व पढ़ाई में बच्चों के अव्वल रहने पर साधुवाद दिया तथा शहीदों को नमन किया तथा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
सभी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जिला ब्लड जिला के नाम से विख्यात है और हम रक्त के बिना किसी की जिंदगी नहीं जाने देंगे। मंच संचालन अध्यापक रिछपाल मानव व पूनम बाला ने बाखूबी किया। इस मौके पर रोहतास साहरण, नीरज मेहता, खुशविदर पाल शर्मा, योगराज खुईयामलकाना,रणजीत, अमनदीप गिदरखेड़ा, हरदीप मिठडी, जसपाल मास्कमैन, खुशी मोहम्मद, रमेश बागला,डा बन्सी, राज मट, अमनदीप, जसप्रीत, लवप्रीत, सुरेन्द्र भोभीया,गुरमेल ढिल्लो,सतनाम धालीवाल, जीत फोटोग्राफर, चरनजीत वर्मा, सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व स्टाफ सुखपाल सिंह धालीवाल, हरमीत कौर, मनजीत शर्मा,गगनदीप सरा, सिमरान, तिरथ सिंह, मुकेश कुमार, जगसीर सिंह, सुरेश कुमार, कन्चन व यशपाल मलिकपुरा, तथा गणमान्य, अभिभावक व काफी संख्या में बच्चे जशन, आकाश सुनैना, सनम, एकम, समर, रशमीत और बन्नी व महिलाएं सुखजीत कौर, सर्वजीत कौर अमरजीत कौर , चरनजीत कौर, किरणजीत मौजूद थी।
Thank you so much