Breaking News
top of page

शादीशुदा प्रेमिका पर शक होने पर की थी गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद


दो सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में गला घोटकर की गई महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सरवन है जो उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निजामपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 20 वर्ष है और वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। आरोपी के खिलाफ पांच अक्टूबर को हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने उसके साथ रह रही महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी और दरवाजे के बाहर कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गया था।


क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी जिसने आरोपी को फरीदाबाद सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से जांच करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके दाक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए।


आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4 साल से गाजियाबाद में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाता था। इसके पश्चात करीब 9 महीने पहले उसकी मुलाकात दिल्ली के मीठापुर एरिया की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता महिला पूजा के साथ हुई थी जिसका पहले से एक चार साल का बेटा भी था। उसने बताया कि महिला उसकी रिश्तेदारी में थी और इसलिए उसका उसके घर आना-जाना था। आरोपी को महिला से प्यार हो गया और वह उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली से भगाकर रोहतक ले गया। कुछ समय वहां बिताने के बाद वह उसे यूपी के गोरखपुर ले गया। इसके बाद वह उसे वापस मीठापुर लेकर आया तथा एक महीने पहले उसे फरीदाबाद के मुजेसर एरिया में लाकर किराए के मकान पर रह रहा था। आरोपी ने महिला को अपनी पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया था। मकान मालिक ने भी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आरोपी को कमरा दे दिया। पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि उसे महिला पर शक हुआ कि वह किसी और व्यक्ति से बातचीत करती है। इसी बात को लेकर उसका महिला के साथ झगड़ा हुआ था।

Comments


bottom of page