कैथल :
कैथल जिले प्यौदा रोड शास्त्री नगर में 22 फरवरी की रात्रि को शादी थी। शादी कार्यक्रम में युवक डी.जे. पर नाच रहे थे। डी.जे. देखने गए पड़ोस के ही एक 16 साल के लड़के पर 14-15 लोगों ने हमला कर दिया और उस जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का वीडियो एक सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।
मारपीट व धमकी से घबराए युवक ने घर आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे कैथल के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिविल लाइन थाना कैथल पुलिस को मां शीला देवी ने बताया कि डी. जे. देखने दौरान उसके बेटे अजय कुमार पर ओमपाल, सतपाल, भीरा, मोनी व अन्य ने गाली-गलौच की और जब उसका बेटा घर आने लगे तो आरोपियों ने पीछा कर उसको पीटा। अगले दिन जब वह आरोपियों के घर उलाहना देने गई तो उन्होंने उसके साथ भी हाथापाई की और कहा कि वे उसके लड़कों को नहीं छोड़ेंगे। इसी वजह से उसका बेटा घबरा गया और उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सब-इंस्पैक्टर वीरभान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मारपीट करने वाले युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments