गुडग़ांव,
सेक्टर-14 क्षेत्र में कंपनी कर्मी द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी मूल की 23 वर्षीया युवती ने कहा कि वह गुडग़ांव में एक कंपनी में काम करती है। उसकी मुलाकात सेक्टर-37 स्थित एक कंपनी के कर्मी लालू से हुई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। लालू ने युवती से शादी करने का वायदा किया और एक साल पहले उसे बस स्टैंड के निकट ओयो होटल में बुलाया। आरोप है कि लालू ने युवती से होटल में रेप किया। इसके बाद भी वह युवती को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा है। अब जब युवती ने रिलेशन बनाने के लिए मना किया तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। आरोपी का कहना है कि बिना रिलेशन बनाए वह युवती के साथ शादी नहीं करेगा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
Comments