शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के साथ हुआ हादसा, अब करवानी पड़ी सर्जरी
- News Team Live
- Jul 4, 2023
- 1 min read

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
खबरों की मानें तो शाहरुख अमेरिका में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी नाक में चोट लग गई । इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। खबरें तो यह भी है कि अभिनेता को एक छोटी सी सर्जरी भी करवानी पड़ेगी।

ऑपरेशन के बाद शाहरुख नाक पर बेंडेज लगाए नजर आए। इस खबर के सामने आने के बाद फैस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने अभिनेता की टीम को सूचित किया कि उनकी ब्लीडिंग को रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी करानी पड़ेगी।
Comments