Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

श्मशानघाट में आधी रात को हो रहा था यह काम, पहुंचा पूरा गांव तो उड़ गए होश


रूपनगर

रूपनगर जिले के भंगाला गांव में कुछ लोगों को रात में तंत्र पढ़ते संदिग्ध परिस्थितियों में समय गांववासियों ने पकड़ लिया। इस दौरान गांववासियों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकडे़ गए संदिग्ध आरोपियों की जांच कर रही है। दरअसल भंगाला के गांववासियों और इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन महीने से कई घटनाएं हो रही हैं जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में गांव की एक महिला और दो युवक भी हैं और बाकी लोग पटियाला जिले के रहने वाले हैं। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वह रात में तंत्र पढ़ने के लिए श्मशानघाट, सड़क व अन्य जगहों पर जाते हैं। इलाके में और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनका शक इन लोगों पर जताया जा रहा है।


हीं तंत्र विद्या के आरोप में पकड़े गए लोगों का कहना है कि वे माथा टेकने आए थे और कोई गलत नहीं कर रहे थे और मूर्तियों का काम करते हैं। वे मूर्ति स्थापित करने और धूप जलाने आए थे। इस मामले में पुरखाली चौकी के प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्हें रात में गांव भंगाला से फोन आया था और सुबह इन संदिग्धों को गांववासियों ने उन्हें सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

ความคิดเห็น


bottom of page