Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

श्री जयंती माता का 30वां विशाल जागरण 19 को

मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते खुले, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु : जयंती माता सेवा समिति

डबवाली। जयंती माता सेवा समिति एवं शहर वासियों सहयोग से श्री जयंती माता रानी का 30वां विशाल जागरण धूमधाम से 19 अगस्त दिन शनिवार को जयंती माता मंदिर कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जयंती माता सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि जागरण में डबवाली निवासी श्रीमती प्रोमीला गुप्ता एवं श्री मेघराज गुप्ता माता रानी का पूजन करवाएंगे। जबकि राकेश राधे गु्रप बरनाला वाले माता रानी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री जयंती माता मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते खुले है और किसी प्रकार की कोई बांधा नहीं है। जयंती माता सेवा समिति सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से इस जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।





Comments


bottom of page