Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

संत बाबा राम गिर जी महाराज के समाधि स्थल पर आयोजित विशाल वार्षिक मेले में श्रद्धालुओ ने किया नमन


डबवाली

महान तपस्वी एवं सूर्य भगवान के उपासक संत बाबा राम गिर जी महाराज के समाधि स्थल पर गांव पन्नीवाला रुलदू में फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशाल वार्षिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर बाबा जी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के सुप्रसिद्ध विद्वान प. मुरारी लाल शर्मा ने मेले के शुभारंभ पर संदीप चौधरी ने बाबा जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित, शाम लाल जिंदल गंगा ने तिलक रस्म, प्रीतम बांसल ने वस्त्र अर्पण एवं प्रविंद्र अरोड़ा ने माल्यार्पण की रस्म अदा की। इस अवसर पर हवन यज्ञ में पंजाब नैशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक परमजीत कोचर, सुप्रसिद्ध व्यापारी चिमन लाल गोयल, बलजिंद्र गर्ग बिट्टा एवं मदन लाल गुप्ता ने सैंकडों श्रद्धालुओं के बीच मंत्रोच्चारण के साथ संपूर्ण आहुतियां दी। बाबा जी के बचन अनुसार कन्याओं को चूरमा वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


संत बाबा श्री राम गिर जी महाराज समाध सेवा समिति के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि संस्था के चेयरमैन कृष्ण मैहता, अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। चिमन लाल गोयल, सुरेंद्र गर्ग टीटा पंसारी ने लंगर सेवा में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने बताया कि डा. पीके अग्रवाल, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार गर्ग रिटायर्ड पीएनबी अधिकारी, प्रेम सेठी, डा. जीडी जिंदल, पवन बब्बर, नरेश महेश्वरी कालांवाली, अशोक गर्ग औढ़ां, संदीप गर्ग भीटीवाला, राकेश गर्ग भीटीवाला, कृष्ण गर्ग बीकेओ सहित गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह सरां, भूपिंद्र पन्नीवालिया, कुलदीप सिंह सेवादार, गुरदीप भारती, सतपाल चलाना, शीतल सिंह नामधारी, राकेश बांसल, तरसेम गर्ग, चंदन सिंगला, ने सेवा में अहम भूमिका अदा की। समाध के पुजारी भजन लाल भारती ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।

Comments


bottom of page