Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज के समाधि स्थल लगभग एक लाख रुपए की लागत से निर्माण किया गया

डबवाली

सूुर्य भगवान के उपासक एवं महान तपस्वी संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज के समाधि स्थल गांव पन्नीवाला रूल्दु में भक्तजनों के सहयोग से एक बड़े शेड का लगभग एक लाख रुपए की लागत से निर्माण किया गया है। इस निर्माण कार्य में ग्रामवासियों द्वारा 21 हजार, अशोक गुप्ता बठिंडा द्वारा 31 हजार, एक अन्य सेवक द्वारा सरकारी विभाग में नियुक्ति होने पर पहला वेतन 29 हजार रुपए, सुप्रसिद्ध व्यापारी इंद्राज गर्ग द्वारा 21 हजार रुपए एवं मदन गुप्ता द्वारा 11 हजार रुपए की राशि स्वेच्छा से दान दी गई। सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि समाधि स्थल पर बनाए गए विशाल सत्संग भवन के बीच आई दो समाधियों को श्रद्धापूर्वक हटाकर उनकी जगह जयपुर से तैयार करवाई गई सगमरमर की नईं समाधियां स्थापित की गई हैं जिनकी खर्च राशि संस्था के सचिव कृष्ण जग्गा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह समाधियां संस्था के चेयरमैन कृष्ण मैहता, पुजारी गुरदीप भारती की उपस्थिति में स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में लंगर हाल में फर्श लगाने के साथ-साथ यहां पर शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने समस्त शहरवासियों से समाधि स्थल पर पहुंचकर बाबा

जी का आशीर्वाद प्राप्त करने व चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Comments


bottom of page