सिरसा
खेल विभाग की जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे मंत्री संदीप सिंह की ड्यूटी पिहोवा में ध्वजारोहण के लिए लगाई गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आप के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि संदीप सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन कर दिया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके हक में खड़े हुए हैं। गुप्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यौन शोषण के आरोपों से घिरे मंत्री को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाए।
सुशील गुप्ता ने कहा कि जिस मंत्री पर महिला के साथ शोषण करने का आरोप है, उस मंत्री को तिरंगा फहराने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। आप प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। वहीं सुशील गुप्ता ने यूपी से बीजेपी सांसद व रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को भी पद मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय की कमेटी की निष्पक्ष जांच के लिए बृजभूषण को फेडरेशन अध्यक्ष के पद से हटाना जरूरी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार फेडरेशन अध्यक्ष पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और बाद में मामले की जांच होनी चाहिए।
Comments