Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार के 6 लोगों की डबवाली के नजदीक हादसे में मौत


अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं सहित छह की दर्दनाक मौत -हिसार निवासी ससुर के संस्कार में शामिल होने जा रहे थे परिवार के लोग डबवाली। सोमवार की सायं गांव शेरगढ़ के समीप एक अनियंत्रित डिजायर कार पेड़ से जा टकराई। जिसके फलस्वरूप कार में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीष्ण था की डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान दर्शना देवी पत्नी बनवारी लाल, गुड्डी देवी पत्नी कृष्ण कुमार, चंद्रकला पत्नी औम प्रकाश निवासी गांव गोलूवाला जिला श्री गंगानगर (राज.) तथा सुभाष चंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सरदारपुर (राज.) के तौर पर हुई है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही डबवाली ऐंबूलैंस के चालक कुलवंत सिंह व शहर थाना पुलिस डबवाली के प्रभारी शैलेंद्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला, लेकिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उक्त सभी कार सवार लोग श्री गंगानगर से बनवारी लाल के ससुर के संस्कार में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त हादसे में दो दंपत्तियों सहित एक अन्य महिला व युवक की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी। प्लस फोटो : 8डी1-हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। 8डी2-क्षतिग्रस्त कार में चालक सीट पर फंसे युवक को बाहर निकालते ग्रामीण व पुलिस कर्मी। स्त्रोत : पुलिस विभाग। -----

Comments


bottom of page