Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सड़क हादसा: कैंटर की चपेट में आए बाइक सवार 3 युवक, 1 की मौत, 2 घायल



कुरुक्षेत्र रोड पर गांव मुर्तजापुर के समीप एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा रिश्ते में लगते दो चाचा के लड़के गंभीर रूप घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी। सदर थानाध्यक्ष जगदीश चंद ने बताया कि गांव बरोट लाडवा निवासी व्यक्ति नीरज अपने चाचा के दो लड़कों कमल व सचिन के साथ गांव से मोटरसाइकिल पर गांव इशहाक एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से फारिक होने के बाद वे मोटरसाइकिल पर वापस घर के लिए निकले थे। जैसे ही वे गांव मुर्तजापुर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। इतना ही नहीं चालक मोटरसाइकिल को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता हुआ अपने साथ ले गया। इससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। कमल व सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया गया है। जिनमें से एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

Kommentare


bottom of page