Breaking News
top of page

सब्जी विके्रता व दुकानदार के विवाद का मामला तीन की गिरफ्तारी के बाद खुला बाजार


डबवाली।

सब्जी मंडी में गांव से टै्रक्टर-ट्राली में सब्जी बेचने वाले लोगों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट करने को लेकर दुकानदारों ने पूरा शहर बंद करने की कॉल की थी।

शुक्रवार को सुबह एक बारगी तो पूरा बाजार बंद रहा किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं खोली। इसके उपरांत दुकानदार गोल बाजार पुलिस चौकी के समक्ष टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सब्जी मंडी सहित पूरे बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और सिरसा जेल भेज दिया। हालाकिं दोषियों के अधिवक्ता ने उनकी जमानत के प्रयास किए लेकिन न्यायालय ने इसे अस्वीकार करते हुए सिरसा जेल भेज दिया। इसके उपरांत दुकानदारों ने धरना समाप्त कर अपनी-अपनी दुकानें खोल ली। इस मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई अजीत कुमार ने बताया कि नरेंद्र सीड कंपनी के संचालक राकेश कुमार की शिकायत पर पंजाब क्षेत्र में आने वाले गांव पथराला निवासी रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, व गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें सिरसा जिला जेल भेज दिया है। एक तरफ जहां दुकानें बंद होने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा था तो वहीं सब्जी मंडी में प्रतिदिन लगने वाली सब्जी-फल की रेहडिय़ों को नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिस ने नहीं लगने दी जिसके कारण सब्जी मंडी का ऐरिया खुला-खुला सा नजर आने लगा। दोपहर बाद दुकानें खुलने के बाद भी सब्जी मंडी एरिया में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर बाद बाजारों में रौनक लौट आई। दुकानदारों ने बताया कि किसी भी कीमत पर यहां अब सब्जी की रेहडिय़ां और टै्रक्टर-ट्राली पर सब्जी बेचने वाले लोगों को यहां सब्जी की दुकानें नहीं लगाने देंगे। दुकानदारों ने कहा कि वह लंबे समय से यहां से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे।

तीन को किया गिरफ्तार:आईओ अजीत

एक सब्जी विके्रता द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि बीते कल टै्रक्टर-ट्राली पर सब्जी बेचने वालों द्वारा सब्जी मंडी में बीजों की दुकान का संचालन करने वाले एक व्यक्ति से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पंजाब क्षेत्र के गांव पथराला निवासी रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, मनजिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उक्त तीनों को सिरसा की जिला जेल भेज दिया गया है।



コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page