Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सम्मान पेंशन कटने से आक्रोशित बुजुर्गों का प्रदर्शन कल: करीवाला

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन सरकार की ओर से जिन बुजुर्गों की सम्मान भत्ता पेंशन काट दी गई है, वे बुजुर्ग कल 5 अगस्त को इनेलो के बैनर तले सुबह 10 बजे लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों के सम्मान में पेंशन सम्मान निधि आरंभ की थी मगर मौजूदा गठबंधन सरकार ने बुजुर्गों की अन्य स्रोतों से आय को आधार बनाकर उनकी सम्मान भत्ता पेंशन काट दी जिससे बुजुर्गों का अपमान हुआ है और इसी सम्मान को बहाल करवाने के लिए कल 5 अगस्त को सिरसा में इनेलो के बैनर तले अपनी सम्मान भत्ता पेंशन कटने से आक्रोशित बुजुर्ग काफी संख्या में लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष करीवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से आज हर वर्ग बुरी तरह परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की न तो कोई नीति है और न ही नीयत, ऐसे में प्रदेश को विकास की बजाए विनाश की ओर धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्पष्ट है कि अपराधियों को सरकारी संरक्षण हासिल है और वे बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन है। प्रदेश में बढ़ रहे नशे की घटनाएं भी युवाओं की जान ले रही हैं मगर शासन इस दिशा में पूरी तरह से उदासीन है। इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब ठान लिया है कि आने वाले विस चुनावों में मौजूदा गठबंधन सरकार को चलता कर दिया जाएगा और पुन: प्रदेश के वास्तविक विकास व आमजन की खुशहाली के लिए इनेलो को सत्तासीन किया जाएगा।


Comments


bottom of page