Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सरकारी खजाने से 1 रुपया भी खर्च नहीं करते PM Modi! RTI में हुए चौंकाने वाले खुलासे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाईल को लेकर आरटीआइ (RTI) में कई अहम खुलासे हुए। दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के केंद्रीय अवर सचिव बिनोद बिहारी सिंह ने बताया कि पीएम मोदी सरकारी पैसे से नहीं बल्कि अपने पैसे से खाना खाते है। सिंह ने इसे आरटीआई के जवाब में जानकारी दी। इस आरटीआई में पीएम मोदी के वेतन के बारे में बताया गया है।

पीएम मोदी को लेकर एक आरटीआई फाइल की गई थी जिसमें उनके खाने-पीने, रहने, वाहन और वेतन के बारे में पूछा गया था। इस आरटीआई का जवाब देते हुए बिनोद बिहारी सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के खान-पान पर एक रूपया भी सरकारी खजाना से खर्च नहीं होता है। वे अपने खाने के खर्चे खुद उठाते है।

इसके साथ ही सिंह ने बताया कि पीएम आवास का देखरेख केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाता है। साथ ही उनकी गाड़ियों के देखरेख एसपीजी (SPG) करती है। जानकारी के लिए बता दें कि संसद पहुंचे नेताओं को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती है जिसका सारा खर्च सरकारी खजाने से होता है। ऐसे में पीएम मोदी यह सारा खर्चा अपनी सैलरी से करते है।

Comments


bottom of page