चंडीगढ़
HSSC चैयरमेन हिम्मत सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर HSSC का एग्जाम दे चुके छात्रों को बड़ा झटका दिया है। हिम्मत सिंह ने ग्रुप सी और डी के रिजल्ट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24800 के करीब पोस्ट के एग्जाम हो चुके हैं। पांच ग्रुपों के रिजल्ट चुनाव आयोग पर निर्भर है। सभी एग्जाम शेड्यूल से ही होंगे। सभी अपनी तैयारी करते रहे। हिम्मत सिंह ने ने कहा कि चुनाव आयोग ने रिजल्ट जारी करने से मना किया है। आचार संहिता के चलते रिजल्ट जारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सीधे कॉल एचएसएससी के चैयरमेन और सदस्यों को आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के हिसाब से छात्र ना चलें, कोई भी गलत प्रचार पर भरोसा ना करें।
वहीं हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी की परिक्षा अक्तूबर से दिसंबर के बीच हो सकती है। 2022 के बात अब तक सीईटी की परिक्षा नहीं हुई। अब परीक्षा इस साल अक्तूबर से दिसंबर के बीच हो सकती है।
留言