सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों शीतलहर के कारण रवि की फसल में हुए भारी भरकम नुकसान की विशेष गिरदावरी कर इलाके के किसानों को मुआवजा देने और वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक रवि और खरीब की फसलों के बीमा क्लेम से वंचित किसानों को तुरंत प्रभाव से क्लेम जारी करने की मांग को लेकर आज किसान नेता राकेश बिश्नोई के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। राकेश बिश्नोई ने पत्रकार बंधुओं से साक्षात्कार करते हुए कहा कि सूरतगढ़ इलाके में इन दिनों भंयकर ठंड और बर्फबारी के कारण तमाम फसलें पूर्णतया बर्बाद हो चुकी है। इलाके के किसान की छ माह की कडी़ मेहनत पर प्रकृति की भंयकर मार पड़ी है। इलाके के किसानों के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिश्नोई ने कहा कि सरकार को चाहिए तुरंत प्रभाव से प्रत्येक गांव में विशेष गिरदावरी कर उचित मुआवजा जारी करें ताकि किसानों की कुछ हद तक भरपाई हो सके। बिश्नोई ने कहा कि इसके साथ साथ लगातार जन संघर्षों के बावजूद वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक रवि वह खरीब की सभी फसलों का बिमा कलेम भी बकाया पड़ा है। बीमा कंपनियां करोड़ों रुपए प्रीमियम इकट्ठा करने के बावजूद समय पर क्लेम जारी नहीं कर रही है। ग्रामीणों की ज्ञापन में पुरजोर मांग है कि सरकार बीमा कंपनियों के साथ संवाद स्थापित करके इलाके का पूर्ण क्लेम जारी करवाएं। इसके साथ साथ इलाके के प्रत्येक गांव में पूर्णतया खराब फसलों का मुआवजा भी जारी करें। अन्यथा ग्रामीणों के पास केवल जन आंदोलन ही विकल्प होगा। अगर जल्द विशेष गिरदावरी, मुआवजा और बीमा क्लेम जारी नहीं हुआ तो किसानों, नौजवानों को एकजुट कर उपखंड कार्यालय के समक्ष पड़ाव डालेंगे। आज प्रदर्शन में किसान नेता राकेश बिश्नोई, अमित कल्याणा, सतनाम वर्मा, मनोज जांगू, अरविंद भाभूं, विमल सिंह राजपूत, राकेश फगोडि़या, अमित जाखड़, सुशील वर्मा, मांगीलाल वर्मा, कृष्ण राजपूत सहित सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे हैं।
Comments