Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सर्च अभियान के दौरान डकैती का आरोपी तथा पी.ओ. काबू,एक रिवाल्वर तथा 65 जिंदा कारतूस बरामद


सिरसा

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में जिला भर में अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर और अधिक प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने तथा विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए आज जिला पुलिस की टीमों ने अल-सुबह अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों के घरों पर दस्तक देकर उनके घरों की तलाशी ली गई । इस सर्च अभियान में करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल थे तथा पुलिस की 20 टीमों ने जिला भर में विभिन्न 24 स्थानों पर सर्च अभियान चलाया । सर्च अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पैनी निगाह रखना तथा विभिन्न मामलों में वांछित लोगों को गिरफ्तार करना है,ताकि भविष्य में किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति ना होने पाए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सर्च अभियान के लिए गठित की गई पुलिस टीमों ने आज सुबह 5:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों पर रेड कर उनके घरों की तलाशी ली गई । उन्होंने बताया कि इस सर्च अभियान के दौरान डकैती के मामलें में एक वांछित आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र रणवीर सिंह निवासी खारिया जिला सिरसा को काबू किया गया है । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 29 जून 2021 को थाना सदर सिरसा में भा.द.स.की धारा 392/394 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था तथा आरोपी इस मामलें में वांछित था ।



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढी मेडी निवासी देवेंद्र उर्फ साहब सिंह पुत्र बल्ली सिंह को काबू कर उसके कब्जा से एक 32 बोर का रिवाल्वर तथा 59 जिंदा कारतूस व 40 लीटर लाहन बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव रोड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अवतार सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी रोड़ी के घर से छ: जिंदा कारतूस बरामद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक पी.ओ. जग्गा उर्फ जस्सी पुत्र मक्खन सिंह निवासी देसू खुर्द को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीती 9 सितंबर 2017 को भा.द.स.की धारा 323.147.149 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था । माननीय अदालत द्वारा इस मामलें में आरोपी को 21 दिसंबर 2022 को पी.ओ. घोषित किया गया था । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि सर्च अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करों,अवैध असलधारकों,विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कारगर ढंग से शिकंजा कसना है । उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि महत्वपूर्ण सूचनाएं जुटाकर गैरकानूनी धंधा करने वाले तथा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ के लिए अभियान में और तेजी लाएं । उन्होंने आमजन से भी आहावान किया है,कि अगर उनके आसपास किसी भी प्रकार का गैरकानूनी धंधा हो रहा है तो बेखौफ होकर पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Comments


bottom of page