Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सांसद हरसिमरत कौर बादल ने संसद में पंजाब के किसानों का मुद्दा उठाया



चंडीगढ़ : सांसद हरसिमरत कौर बादल ने संसद में पंजाब के किसानों का मुद्दा उठाया है। इस दौरान हरसिमरत बादल ने किसानों पर दर्ज केस रद्द करने की मांग की है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों के साथ धोखा हुआ है। इसके साथ ही शहीद किसानों के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात भी उन्होंने की है।


सदन में शून्यकाल में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखकर एम.एस.पी. पर कानून बनाने का वादा किया था, उसके बाद आंदोलन वापस लिया गया था। उन्होंने दावा किया कि गत वर्ष सरकार के पत्र में दिए गए एक भी आश्वासन को पूरा नहीं किया गया है और किसान फिर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन के लिए आने को मजबूर हैं। इसके चलते केंद्र को इस पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही बंदी सिंहों की रिहाई का मुद्दा भी उनके द्वारा उठाया गया।

Comments


bottom of page