डबवाली।
गत दिवस न्यूक्लियर पावर प्लांट इंडिया लिमिटेड में सेवारत डबवाली के वैज्ञानिक हरीराम ने अपने पुराने स्कूल राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली में विजिट की । लक्ष्मण दास प्रिंसिपल ने स्टाफ सदस्यों सहित उनका स्वागत किया व विद्यार्थियों से परिचय करवाते हुए कहा कि ये भी आपकी तरह इसी विद्यालय में पढ़ाई किया करते थे और अपनी मेहनत व लगन से अपनी ज़िंदगी में कामयाब हुए हैं आप भी इनके जीवन से प्रेरणा लेकर बुलंदियों के शिखर तक पहुंच सकते हैं । इस दौरान हरीराम विद्यार्थियों से रूबरू हुए व उनके साथ अपने विद्यार्थी जीवन व वैज्ञानिक बनने तक के सफर के अनुभव सांझा किए ।
उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने व अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि उन्होंने भी अत्यंत गरीबी में रह कर इसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है और अपने अध्यापकों के सहयोग व मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसलिए हमें हर समय गरीबी या अन्य सुविधाओं की कमियों का रोना नहीं रोना चाहिए बल्कि हौंसले व जज्बे के साथ टाइम टेबल बनाकर लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए। अपने साथियों के साथ ग्रुप डिस्कशन का भी अहम रोल होता है और ग्रुप लर्निंग ज्यादा स्थायी रहती है । अपने हमउम्र सहयोगियों से हम ज्यादा अच्छी तरह सीख व समझ सकते हैं। दूसरी बात यदि हम अपने साथियों की पढ़ाई में मदद करते हैं तो इससे हमारे खुद के कान्सैप्ट ज्यादा स्पष्ट होते जाते हैं। अंग्रेजी प्रवक्ता कृष्ण कायत ने मंच संचालन करते हुए वैज्ञानिक हरीराम से इंटरव्यू के रूप में विद्यार्थियों के लिए लाभदायक व उच्च शिक्षा संबंधित सवाल - जवाब सेशन आयोजित किया। विभिन्न विद्यार्थियों ने भी अपने मन में उठने वाले शिक्षा संबंधित प्रश्नों के जवाब हासिल किए। इस मौके पर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान व सुपर फिफ्टी कक्षाओं के मुख्य संचालक शशिकांत शर्मा जी ने बताया कि हरीराम जी अपना जन्मदिन भी सुपर फिफ्टी कक्षा के विद्यार्थियों के साथ मनाते हैं व विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग करते रहते हैं। सुपर फिफ्टी के विद्यार्थियों ने हरीराम जी को टाकन आफ लव देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवजोत ऋषि, पिंकी सगवाल, रजनी सुखीजा, सुभाष पूनिया, पवन यादव, मनोज गुप्ता, प्रवीण कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments