कैथल
जिले के उपमंडल कलायत में एक अज्ञात बदमाश ने स्वयं को एलआईसी का कर्मचारी बताकर एक बैंक खाते से 98595 रुपए निकाल लिए। इस बारे में राहुल निवासी कलायत ने थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार राहुल के पास फोन नंबर 7818077397 से कॉल आई थी कि वह एलआईसी से बोल रहा है। उसने कहा कि यह नंबर आपके पिता राजपाल ने हमें दिया है। राजपाल ने बीमा करवाया था और अब हमें उसकी पेमैंट करनी है। फिर वह बोला कि आपका पेटीएम नंबर दो। फिर राहुल ने अपना पेटीएम नंबर दे दिया। उसके बाद उन्होंने राहुल को एक लिंक भेजा और बोले की इस लिंक पर क्लिक करके पेमैंट एक्सेप्ट कर लो। फिर उसके बाद राहुल ने उस लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उल्टा उसके बैंक खाते से 98,595 रुपए कट गए। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।
लिस द्वारा अपील की गई है कि अगर आप किसी व्यक्ति को पहचानते नहीं है, अगर कोई पेमेंट का लेनदेन का मामला है तो या तो आप उसके पास जाकर खुद लें या उसे अपने पास बुलाएं। ऐसे फोन पर आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें, आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है।
Comments