Breaking News
top of page

सावंत खेड़ा के पहुलप्रीत व डबवाली के हर्ष ने नेपाल में लहराया तिरंगा,जीता गोल्ड व 4-4 लाख की स्कॉलरश

डबवाली


डबवाली के दो बच्चों पहुलप्रीत सिंह पुत्र डा. सुखपाल सिंह व हर्ष पारीक व पुत्र राहुल शर्मा ने नेपाल में जाकर भारत का परचम लहरा दिया। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 26 अप्रैल को आयोजित एशियन स्केटिंग चैंपियनशिप के अलग-अलग वर्गों में पहुलप्रीत व हर्ष ने गोल्ड मैडल व 4-4 लाख की स्कॉलरशिप जीत कर डबवाली के लोगों को गौरवान्वित किया है। अपनी इस उपलब्धि से दूसरे बच्चों को यह संदेश भी दिया है कि अगर कड़ी मेहनत की जाए और सही मार्गदर्शन व सहयोग मिले तो कुछ भी असंभव नहीं है। पहुलप्रीत सिंह बठिंडा रोड पर स्थित पाल होम्यो होस्पिटल के संचालक डॉ . सुखपाल सिंह व डॉ राजिन्द्र कौर के सुपुत्र हैं और मूल रूप से सावंतखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांव सावंतखेड़ा के लोग भी हर्षित हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। डॉ सुखपाल सिंह ने बताया कि गांव सावंतखेड़ा के बच्चे व अन्य लोग भी पहुलप्रीत के गांव में आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय पहुलप्रीत अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में 17 मैडल्स अर्जित कर चुका है। अब यह दोनों खिलाड़ी हिंदमहासागर में स्थित देश मालदीव होने वाले इंटरनॅशनल स्केटिंग में भाग लेंगे।


वहीं, हर्ष पारीक राहुल पारीक व दीक्षा पारीक के सुपुत्र हैं व भाजपा नेता देवकुमार शर्मा के बड़े भाई मानविंद्र शर्मा का पोता है। उनके परिवार के लोग भी हर्ष की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। यह दोनों खिलाड़ी स्केटिंग प्रतियोगिता में लगातार अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं जबकि डबवाली क्षेत्र में इस गेम के लिए न तो कोई कोच है और न ही कोई अभ्यास करने के लिए खेल का मैदान। सुविधाओं के अभाव को झेलते हुए उक्त दोनों खिलाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ अभिभावकों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों बच्चों ने प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने किड्स किंगडम स्कूल में प्राप्त किया व बाद में बठिंडा की चैंपियन एकेडमी में स्केटिंग में महारत पाई।पहुलप्रीत और हर्ष गोल्ड मैडल जीत कर बुधवार को नेपाल से वापिस लौटे। वे जब अपने कोच नितिन सिंगला के साथ बठिंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठा लिया। परिजनों व अन्य लोगों ने बच्चों को फूल मालाओं से लाद किया और नाच-गाकर उनका ऐसा अभिनंदन किया कि बच्चों के हौसलों को पंख लग गए। जब बठिंडा के बाजारों में उन्हें रोड शो में ले जाया गया तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था और उनके अभिभावक तो बच्चों को मिल रहा सम्मान देख कर भावुक नजर आए।

यह जानकारी देते हुए बठिंडा के प्रसिद्ध स्केटिंग कोच नितिन सिंगला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डबवाली का पहुलप्रीत सिंह 400 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में व हर्ष पारीक ने 200 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 5-5 देशों के प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर उक्त प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल झटकने में सफलता हासिल की। इससे पहले आगरा में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स स्केटिंग प्रतियोगिता में पहुलप्रीत सिंह ने 400 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में व हर्ष पारीक ने 200 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर डबवाली शहर, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया था। इस अवसर पर बठिंडा में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन मेजर सिंह, स. चेत सिंह, हरपाल कौर, सुखविंद्र कौर, गुरमीत कौर, कुलदीप सिंह, पुनीत कुमार, तेजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरपाल सिंह, लखविंदर सिंह, संजीव शाद, रवि मोंगा, अरुण शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, चाणक्य पारीक, उदयन शर्मा, राजेश, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा लोहगढ़, अनुप्रिया शर्मा, किरण शर्मा, लक्ष्मी देवी, दया शर्मा, मैना देवी, दिशा पारीक आदि पहुंचे व स्वागत के बाद दोनों खिलाडियों को भविष्य में भी इसी तरह प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page