Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय, भारूखेड़ा के तत्वावधान में चौथी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन




आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय, भारूखेड़ा के तत्वावधान में चौथी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालयी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी तथा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें विद्यार्थियों की पाठ्यचर्या के अनुरूप प्रतियोगी प्रश्न पूछे जाते हैं । 



गत वर्ष की भांति इस बार प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं की दो श्रेणियां रहीं, जिनमें कुल 710 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा परीक्षा के लिए

कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए।

प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद द्वितीय चरण की परीक्षा होगी,जिसमें प्रत्येक श्रेणी में से शीर्ष 75 विद्यार्थी शामिल होंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए आयोजन स्थल तथा समय की सूचना प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी। 

प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम भी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा।



 

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन में पुस्तकालय से सम्बद्ध रवि सिंह, रमेश ,विशाल ,राहुल,आदित्य ,संदीप ,अनिल ,अंकित , रोहताश,रमन ,आर्यन , प्रवीण,जयदेव  ,सुनील ,नरेंद्र ,अजय ,सीता राम, मोहित ,निशु ,मोनिका , मंजू , अनीशा, मास्टर कालू राम , साहिल व्याख्याता हिंदी , संत राम व्याख्याता हिंदी , राजवीर सिंह हिंदी व्याख्याता ,पवन टीजीटी संस्कृत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Comments


bottom of page