डबवाली
सावित्री बाई फुले पुस्तकालय भारूखेड़ा में करियर कॉउंसलिंग का आयोजन करवाया गया । जिसमें मुख्य वक्ता कृष्ण भारद्वाज आकाश इंस्टिट्यूट सीकर से आएं । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डबवाली के नायब तहसीलदार ओमबीर सिंह रहे । कार्यक्रम का संचालन मास्टर कालू राम ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने आएं मेहमानों का स्वागत किया । मुख्य वक्ता ने बच्चों को अलग अलग क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया व बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जबाब भी बढ़िया तरीके से दिया ।
मुख्यवक्ता ने बोलते हुए कहा कि बच्चों को उस क्षेत्र को चुनना चाहिए जिसमें उनका खुद की रुचि हो ।कभी भी अपने परिवार के सदस्यों व अपने मित्रों के पीछे आंख मूंदकर नही चलना । इससे बेहतर की वो किसी अच्छे काउंसलर से मिलकर अपने सवालों के जबाब ले । नायब तहसीलदार ने पुस्तकालय समिति व ग्राम पंचायत को बधाई दी कि वो इस तरह के बढ़िया कार्य कर रहे । बच्चों ऑनलाइन से ज्यादा किताबो पर विश्वास करना चाहिए । कार्यक्रम में चौटाला ,शेखूपुरिया , आसाखेड़ा व अन्य गांव के 10th व 12th पास किए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन करते हुए नरेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया व कहा कि आप सब के सहयोग से पुस्तकालय में आगे बढ़ाएंगे । इस कार्यक्रम में सुभाष ,दलबीर ,रवि ,मनीष ,पूनम ,संतोष ,सोनिया ,दया , रेणु,कोमल सुनील ,आकाश , नत्थू राम , प्रवीण इत्यादि शामिल रहें ।
Comments