Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सावित्री बाई फुले पुस्तकालय भारूखेड़ा में करियर कॉउंसलिंग का आयोजन


डबवाली

सावित्री बाई फुले पुस्तकालय भारूखेड़ा में करियर कॉउंसलिंग का आयोजन करवाया गया । जिसमें मुख्य वक्ता कृष्ण भारद्वाज आकाश इंस्टिट्यूट सीकर से आएं । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डबवाली के नायब तहसीलदार ओमबीर सिंह रहे । कार्यक्रम का संचालन मास्टर कालू राम ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने आएं मेहमानों का स्वागत किया । मुख्य वक्ता ने बच्चों को अलग अलग क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया व बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जबाब भी बढ़िया तरीके से दिया ।

मुख्यवक्ता ने बोलते हुए कहा कि बच्चों को उस क्षेत्र को चुनना चाहिए जिसमें उनका खुद की रुचि हो ।कभी भी अपने परिवार के सदस्यों व अपने मित्रों के पीछे आंख मूंदकर नही चलना । इससे बेहतर की वो किसी अच्छे काउंसलर से मिलकर अपने सवालों के जबाब ले । नायब तहसीलदार ने पुस्तकालय समिति व ग्राम पंचायत को बधाई दी कि वो इस तरह के बढ़िया कार्य कर रहे । बच्चों ऑनलाइन से ज्यादा किताबो पर विश्वास करना चाहिए । कार्यक्रम में चौटाला ,शेखूपुरिया , आसाखेड़ा व अन्य गांव के 10th व 12th पास किए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन करते हुए नरेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया व कहा कि आप सब के सहयोग से पुस्तकालय में आगे बढ़ाएंगे । इस कार्यक्रम में सुभाष ,दलबीर ,रवि ,मनीष ,पूनम ,संतोष ,सोनिया ,दया , रेणु,कोमल सुनील ,आकाश , नत्थू राम , प्रवीण इत्यादि शामिल रहें ।

Comments


bottom of page