Breaking News
top of page

सास-ससुर ने दामाद की जमकर की धुनाई, बेटी की हत्या करने का है आरोप


करनाल

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी(CWC) परिसर में दो गुटों में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की। सास-ससुर ने अपने जमाई की जमकर धुनाई की। उनका आरोप है कि जमाई ने उनकी चलती बाईक से धक्का देकर उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं अब मृतका के बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़-घूंसे बरसाए।

रक्षाबंधन के दिन बाइक से गिरकर विवाहिता की हुई थी मौत


जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी करनाल जिले के तरावड़ी में रहने वाले बसंत लाल से हुई थी। रक्षाबंधन के दिन विवाहिता की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं मृतका के दो बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अपने कब्जे में ले रखा है। आज चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के दफ्तर में पहुंचे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। लड़की के परिवार वालों ने दामाद को ईंट तक मार दी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दामाद ने षड्यंत्र के तहत ही बेटी की हत्या की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी आरोपी दामाद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

मृतका के माता-पिता ने कहा कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी वाले उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रहे हैं, जबकि आरोपी दामाद को बच्चों से मिलने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपी दामाद की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। इसी के साथ बच्चों की कस्टडी उनके नाना-नानी को दी जानी चाहिए।

コメント


bottom of page