Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सितंबर में नहीं अब इस माह में हो सकते है पंचायत चुनाव, धनपत सिंह ने किया बड़ा ऐलान


रेवाड़ी


हरियाणा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव का इंतजार जल्द खत्म होगा। एक सप्ताह के अंदर ही पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। साथ ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते है।


बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक में पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग(ए) के राजनीतिक आरक्षण अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए इस संबंध में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।


धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के बाद चुनाव कराने में कम से कम एक माह का वक्त लगेगा। हमारी तरफ से चुनाव की सारी तैयारी की जा चुकी है। ईबीएम की भी जांच की जा चुकी है। रिजर्वेशन की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके तुरंत बाद शेड्यूल जारी हो जाएगा, लेकिन पंचायत चुनाव की निश्चित डेट बताना अभी संभव नहीं है।


चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से जिला स्तर पर आवश्यक सामग्री भेजी जा चुकी है। जहां बजट की जरूरत थी, वहां बजट भेजा जा चुका है। आयोग के पास करीब 70 हजार ईवीएम हैं, जिनमें से इन चुनावों के लिए लगभग 40 हजार पर्याप्त होंगी। भारत कंपनी की ओर ईवीएम की जांच की जा चुकी है। बैलेट पेपर्स छपवाने का कार्य नोमिनेशन से नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक के बाद करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचों के लिए बैलेट पेपर्स की आवश्यकता ज्यादा रहेगी। गांवों में 7 से लेकर 20 तक वार्ड होने के कारण पंच पदों के प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहेगी। उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद एक माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Comments


bottom of page