सिरसा।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन(NMOPS) के आह्वान पर पूरे देश भर के सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु आक्रोश मार्च निकाला गया। इस कड़ी में हरियाणा में भी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले राज्य प्रधान श्री विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में सभी जिलों में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिला सिरसा में जिला प्रधान श्री राजकुमार के नेतृत्व में एनपीएस से पीड़ित अलग-अलग विभागों से हजारों कर्मचारियों ने आज सिरसा में सुबह 10:00 बजे टाउन पार्क में एकत्रित होकर शहर के मेन बाजार सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भगवान परशुराम चौक से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर चौक पर मार्च का समापन किया। इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में हिस्सेदारी निभाई। इस मार्च में सभी विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला सिरसा के जिला प्रधान श्री राजकुमार ने बताया कि एनपीएस कर्मचारी लंबे समय से अपनी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पड़ी हुई है। सरकार की वादाखिलाफी से लाखों कर्मचारियों के हकों पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा इस संघर्ष को और अधिक तेज किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। आज के प्रदर्शन में अलग-अलग संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया था अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर मदनलाल खोथ चमनलाल स्वामी रिसपाल सिंह सिधु, शैलेंद्र कुमार गुरदीप सैनी साहब सिंह, अजमेर जांगड़ा, रविंद्र सैनी, जसकिरण कौर, बहन मीनू, पूनम लोहान, चिरंजी लाल, देवेंद्र कुमार, सतपाल, अरुण, दलजीत सिंह आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।
Comentários