Breaking News
top of page

सिरसा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्याएं

Writer: News Team LiveNews Team Live

9 किले जमीन की मालकिन पेंशन बनवाने जन संवाद कार्यक्रम में पहुंची तो मुख्यमंत्री बोले - सिर्फ पात्र को मिलेगा पेंशन का लाभ

- मुख्यमंत्री ने कहा नियम नहीं बदलेंगे, महिला की तीन बेटियों के लिए ऐच्छिक कोटे से दिए 1 लाख रुपये





सिरसा,

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब 9 किले जमीन की मालकिन एक महिला पेंशन बनवाने की फरियाद लेकर पहुंची तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिलेगा। जो व्यक्ति पात्र नहीं है, उसे यह लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने महिला को कहा कि वह 9 किले जमीन की मालकिन है और ढाई लाख रुपये सालाना उसकी इनकम है, ऐसे में उसकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन सकती। महिला ने जब मुख्यमंत्री को अपनी तीन बेटियों के बारे में बताया तो मुख्यमंत्री ने तत्काल महिला को 1 लाख रुपये अपने ऐच्छिक कोटे से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला की पेंशन इसलिए नहीं बन सकती क्योंकि इसमें 5 किले जमीन तक की अनिवार्यता है। 1 लाख रुपये की सहायता सहायता उसकी बेटियों को ध्यान में रखकर जरुर दी गई है।

सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय आडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले के लोगों की समस्याएं जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सुनी। इस दौरान 227 शिकायतों को सुनकर उनका निवारण किया। एक समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास मकान नहीं है, उनके सिर पर छत देना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए हाउसिंग फॉर आल विभाग सर्वे कर रहा है। सर्वे के बाद ऐसे लोगों को मकान दिया जाएगा। सरकार करीब 1 लाख मकान देने की योजना पर कार्य कर रही है।


पटवारी को तत्काल सस्पेंड करने के दिए निर्देश

एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रानियां के पटवारी महेंद्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा था कि उसके पिता ने 10 महीने पहले जमीन उसके नाम करवाई थी और पटवारी अब गिरदावरी दर्ज करने में आनाकानी कर रहा है। इस संबंध में वह सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुका है। मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी लापरवाही पर तत्काल रानियां पटवारी महेंद्र को सस्पेंड करने और शिकायतकर्ता की गिरदावरी दर्ज करने के निर्देश दिए।

ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपने क्षेत्र से जुड़ी मांगे डालें ग्रामीण

एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने गांव के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल और शहरों के लिए नगर दर्शन पोर्टल बनाया है। गांव और शहर के लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को इन पोर्टल पर डाल सकते हैं। इससे सड़क, नाली, तालाब, पानी आदि की मांग डाली जा सकती है। ग्रामीणों द्वारा डाली गई मांग विभाग के पास पहुंच जाती है और विभाग प्राथमिकता के आधार पर संबंधित मांगों को पूरा कर रहा है।

पानी चोरी करने वालों पर हो कार्रवाई

एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेत की आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कुछ जगहों पर पानी की चोरी करने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे लोगों पर विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विभाग ऐसा करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करवाए। कुछ लोग बीच में पानी की चोरी कर लेते हैं, इससे आखिरी टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। मुख्यमंत्री ने किसानों को फव्वारा विधि से सिंचाई करने के लिए भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज धरती पर पानी सीमित मात्रा में है। हमें इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए, जिन भी इलाकों में पानी की कमी है, उन इलाकों में किसानों द्वारा फव्वारा विधि अपनाकर सिंचाई करनी चाहिए। सरकार इस संबंध में 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।


ओवरफ्लो तालाबों पर पहले किया जाए कार्य

एक शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ओवरफ्लो तालाबों पर पहले कार्य किया जाए। जहां-जहां पर ऐसे हालात हैं, वहां पौंड अथॉरिटी के माध्यम से तालाबों को खाली करवाया जाए और उनका जीर्णोद्धार भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन तालाबों में ओवरफ्लो है, उनके पानी को आसपास की नदी व नालों में डाला जाए। अन्यथा पंप से पानी की निकासी की जाए।

अवैध कब्जों को करवाया जाए तत्काल खाली

एक शिकायत सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां-जहां पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें जिला प्रशासन तत्काल खाली करवाए। अवैध कब्जों की जमीन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। प्रदेश में कहीं भी अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। जहां अवैध कब्जा है, उन्हें नोटिस देकर तत्काल खाली करवाया जाए।

सिरसा और फतेहाबाद में खोली जाए ज्यादा से ज्यादा व्यायामशालाएं

नशे की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार नशे पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। युवा नशे से दूर रहें और खेल में उनकी रुचि बढ़े इसके लिए प्रदेशभर में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने विशेष जौर देते हुए कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिले में ज्यादा से ज्यादा व्यायामशालाएं खोली जाए और युवाओं को खेल की ओर प्रेरित किया जाए। यह उनके लिए बेहद लाभकारी होगा।


25 घरों की ढाणी को मिले 24 घंटे बिजली

ढाणी मिठनपुर के ग्रामीणों की 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग को तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इस ढाणी को गांव माने और स्पेशल केस बनाकर यहां 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित करे। सिरसा में अंध विद्यालय को 8वीं से 10वीं तक किए जाने और उसके लिए बजट बढ़ाने की मांग को मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार करते हुए इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक श्री गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण बेदी, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त डॉ. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश अजय सिंह, समाजसेवी गोविंद कांडा, अमरपाल राणा, राम सिंह कंबोज, बलकोर सिंह, प्रदीप रातुसरिया, अमीर चंद मेहता, सुरेंद्र आर्य, रोहताश जांगड़ा, भूपेश मेहता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page