सिरसा जिले के गांव नागोकी में देर रात 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।
अवतार सिंह ने बताया कि उसके ताऊ गुलजार किसी की जमीन को ठेके पर लेकर वहां खेती करते थे। इसी को लेकर उनका गांव के इंद्रजीत नाम के व्यक्ति से विवाद था। इस बारे में कई बार गांव में ही पंचायत भी की गई। हालांकि गुलजार ने पिछले पांच सालों से उस जमीन पर खेती नहीं की लेकिन इंद्रजीत फिर भी इसी बात को लेकर रंजिश रखता था और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। अवतार ने बताया कि देर रात को ही उसके ताऊ को गोली मार दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात गांव नागोकी निवासी गुलजार की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जमीन से जुडी रंजिश का है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comentários