हरियाणा के सिरसा के डबवाली में गुरुवार को कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर 5-7 बच्चे खेल रहे थे। वहीं साथ में जेसीबी मशीन कूड़ा उठाने के काम में लगी थी। इसी दौरान खेलते समय 4 साल की बच्ची जेसीबी के टायर के नीचे आ गई। उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद जेसीबी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 में स्थित कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर नगर परिषद की ओर से जेसीबी के माध्यम से कूड़े का उठान किया जा रहा था। इसी दौरान वहां खेल रहे 5-7 बच्चों में से एक सुरभि (4) जेसीबी मशीन की चपेट में आ गई। उसे जेसीबी ने टायर के नीचे कुचल दिया। बच्ची के कुचलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो जेसीबी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सुरभि को जैसे ही अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।मृतका सुरभि अपनी नानी पुष्पा रानी के पास हर्ष नगर, डबवाली में रहती थी। मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा नागरिक अस्पताल डबवाली में पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों व नगर परिषद के बीच में बातचीत का दौर जारी था।
top of page
bottom of page
Kommentarer