सिविल अस्पताल प्रांगण में लगे पेड़ों पर मिट्टी के सकोरे लगाए
- News Team Live
- Apr 10, 2022
- 2 min read
डबवाली

शहर के सामाजिक प्रतिनिधियों ने मिलकर वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन किया है। स्नेकमैन खुशी मोहम्मद को इस समिति का अध्यक्ष बनाते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में जसपाल सिंह ढंडाल चेयरमैन, रोहताश वर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, मनमोहन सिंह सचिव, देवराज धरु कोषाध्यक्ष, अशोक धवन उपसचिव, अंग्रेज सिंह सग्गू उप कोषाध्यक्ष, पवन वर्मा संगठन सचिव, जितेंद्र ऋषि प्रेस सचिव बनाए गए हैं।
इस संबंध में अध्यक्ष खुशी मोहम्मद ने बताया कि यह समिति वन्य जीवों को बचाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे लगाने व अन्य उपायों को लेकर कार्य करेगी। इसके प्रथम चरण में रविवार को पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए सकोरे लगाने का अभियान शुरु किया गया। इसके तहत पहले दिन सिविल अस्पताल प्रांगण में लगे पेड़ों पर मिट्टी के 15 सकोरे टांगने का कार्य किया गया। एसएमओ डा. एमके भादू ने सकोरे लगाने के इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया जिसके बाद सभी समिति सदस्यों ने मिलकर पेड़ों पर सकोरे लगाए।
खुशी मोहम्मद ने बताया कि इन सकोरों में पानी भरने की व्यवस्था भी निरंतर समिति सदस्यों द्वारा की जाएगी। आगामी दिनों में रामलीला मैदान, रेलवे रोड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व अन्य स्थानों पर भी सकोरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य प्रकल्पों को लेकर भी शीघ्र ही समिति की बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही खुशी मोहम्मद व समिति के पदाधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पशु पक्षियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था जरूर करें अथवा समिति सदस्यों से संपर्क करें। इस अवसर पर एडवोकेट रवि सेठी, कुलवीर शांत व बनारसी लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
留言