डबवाली।
गांव सुकेराखेड़ा में सीआईटीयू का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया। सैकड़ों सीआईटीयू सदस्य स्थापना दिवस में शामिल हुए। जिला सचिव नत्थुराम भारुखेड़ा, प्रधान सोहन लाल भारूखेड़ा व राजविंदर सुकेराखेड़ा ने संबोधित किया। पूरे देश में आज का दिन मनाया जा रहा है क्योंकि यह लाल झंडा शोषण का खात्मा, अन्याय के खिलाफ लडऩे की ताकत रखता है। मजदूरों को हक दिलवाने के लिए लड़ाई के मैदान में हैं पिछले वर्षों में देखोगे तो मिड डे मील, आशावर्कर,आंगनवाड़ी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, भट्टा मजदूर वन विभाग और भवन निर्माण कामगार में काम कर रहे मजदूरों के बड़े-बड़े आंदोलनों के दम पर जीत दिलाई है कर्मचारियों के साथ, किसानों के साथ उनके हकों के लिए आवाज उठाई है आज भी हम श्रम कानूनों को लागू करवाने, 200 दिन मनरेगा में काम व 600 रूपए दिहाड़ी करवाने और नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे है जो आज के दिन नौजवानों की मृत्यु का कारण बन रहा है। आगे आने वाले समय में हम सभी समस्याओं पर लड़ाई जारी रखेंगे।
तदोपरांत सुखेरा खेड़ा गांव में मनरेगा मजदूरों की कमेटी का गठन किया गया। जिसमे प्रधान शंकरलाल, सचिव रामलाल, सहसचिव मोहनलाल, उपप्रधान रिंकू, कोषाध्यक्ष सतपाल और बाकी सदस्य पुष्पा, कमलेश, सुखपाल, रिछपाल, सरोज, मंजू नियुक्त किया गया।
Comments