'सूफना' Movie मशहूर पंजाबी अभिनेत्री तानिया के पिता पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, जिंदगी से जंग लड़ रहे एक्ट्रेस के पापा
- News Team Live
- Jul 5
- 1 min read

मुंबई: पंजाबी एक्ट्रेस तानिया इस समय मुश्किल से जूझ रही हैं। खबर है कि तानिया के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज को दो युवक गोलियां मारकर फरार हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।लिस थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर चौराहे में स्थित हरबंस नर्सिंग होम में हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। पूरी घटना नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मोगा जिले के कस्बा कोट इसे खां से संबंधित पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अदाकारा तानिया के पिता डा. अनिलजीत कंबोज (नन्नी) को दिन-दिहाड़े अज्ञात नौजवानों ने उनके क्लीनिक में दाखिल होकर गोलियां मार दी जिससे उनकी हालत नाजुक है।
डा. नन्नी रोजाना की तरह कोट इसे खां कोस्थित अपने हरबंस क्लीनिक में मरीजों को दवाइयां दे रहे थे कि इसी दौरान 2 अज्ञात नौजवानों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक उनकी छाती तथा एक बाजू पर लगी
Comments