टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकीं सोनाली फोगाट को भाजपा ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि चुनाव में उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के सामने हार का सामना करना पड़ा था। सोनाली फोगाट की मौत से लोग काफी शॉक्ड हैं।
दरअसल अपनी मौत से पहले सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो और कई पोस्ट कीं जिनको देखकर यकीन नहीं हो रहा कि यह हंसता हुआ चेहरा अब हमारे बीच नहीं है। सोनाली फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा ले चुकीं हैं। 42 वर्षीय सोनाली फोगाट कुछ दिन पहले ही अपने स्टॉफ के साथ गोवा गई थीं। सोनाली को प्रसिद्धि सोशल मीडिया के जरिए ही मिली थी।
2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा ने उन्हें अरना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। सोनाली के पति संजय फोगाट की मृत्यु पहले ही साल 2016 में हो चुकी है। 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में जन्मीं सोनाली फोगाट ने 2006 में हिसार के दूरदर्शन में एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी एक बेटी भी है।
Comments