Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

स्टार प्रचारक नैना सिंह चौटाला ने किया डबवाली का तूफानी दौरा


डबवाली।

निकाय चुनावों में अभी चार दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन इन चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी ही नहीं बल्कि पार्टी के स्टार प्रचारक भी डबवाली पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जजपा की स्टार प्रचारक विधायक नैना सिंह चौटाला ने बीते दिवस डबवाली का तूफानी दौरा करते हुए जहां उन्होंने जजपा-भाजपा के चेयरमैन पद के संयुक्त प्रत्याशी प्रवीण सोनी पक्ष में प्रचार किया। वहीं उन्होंने वार्ड नंबर 17 में पहुंचकर पार्षद पद के युवा उम्मीदवार संदीप शर्मा के पक्ष में मतदाताओं से वोटों की अपील की। नुक्कड़ सभा में उमड़ी मातृशक्ति के जोश को देखते हुए नैना सिंह चौटाला का दिल गद-गद हो उठा। इस मौके जेजेपी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मट्टदादू, चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीण कुमार सोनी भी उनके साथ थे। श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए पार्षद पद के प्रत्याशी संदीप शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों से जन सहयोग मांगा और पार्टी व उम्मीदवारों के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपका अपना भाई, बेटा दुष्यंत चौटाला आपकी आवाज बुलंद करने के लिए उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन है और उसका एक ही सपना है कि हल्के का चहुंमुखी विकास हो। इसलिए आप अपना एक-एक कीमती वोट जेजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में डालकर उनके व अपने सपनों को साकार करें। इस मौके राकेश शर्मा, रेखा शर्मा, रमाकांत शर्मा, मोनिका शर्मा, सोनिया शर्मा, नरेंद्र सिंह बराड़, पवन सोनी, सुखजिंदर सिंह बराड़, सरवन सिंह बराड़, जगबीर सिंह बराड़, शंभू नाथ शर्मा, गुरबचन सिंह, सूरज कुमार, सुरेंद्र खरब, राहुल, नायब सिंह, मंगल सिंह, लवली, दया किशन, गुरतेज सिंह, चाहत बंसल, दीप यमन, मंजू अग्रवाल, कलावती देवी, गुड्डी देवी देवी, रानी, शंभू सिंगला, राजेंद्र, वेद प्रकाश, परमजीत कौर, सरोज रानी, सोमा रानी, रीता सहगल, उषा रानी, पूनम, सुख देवी, कमल शर्मा, खुशी, भावना, परमजीत, राजनदीप, परमजीत कौर सहित अन्य कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद थे।

Comments


bottom of page