Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

स्थानीय वैद्य रामदयाल चौक में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


डबवाली

स्थानीय वैद्य रामदयाल चौक में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका प्रधान पन्ना लाल मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए व उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वैद्य रामदयाल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में पहुंचे अन्य गणमान्य लोगों ने भी वैद्य रामदयाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पशुओं में फैली लंपी बीमारी से पशुओं को निजात दिलाने के लिए रात्रि को मुहिम चला रहे नंदीशाला के युवाओं की टीम को वैद्य रामदयाल ट्रस्ट की और से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों में भी पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में रणबीर सिंह राणा, देव कुमार शर्मा, राम लाल बागड़ी, विजय वधवा, डा. रमेश, रेखा बिदलान, पार्षद प्रेम बहल, अमरनाथ बागड़ी, शाम लाल कुक्कड़, मदन लाल सेठी, सुनील जिंदल, गुरजंट बराड़, लाभ सिंह, नरेश सेठी, राजेश जैन काला, राजू, धुन्नी दास गर्ग, संदीप गर्ग, अमृत पाल, प्रवीण सिंगला, विनोद बांसल, हरि प्रकाश शर्मा, बालकिशन सेठी, नरेश चावला जिम्मी, गीतेश पारीक, चाणक्य पारीक व अन्य लोग मौजूद थे।



Comments


bottom of page