Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

स्मरण शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ दिमाग की एकाग्रता का विकास करता है अबेक्स: सीमा मिढा

डबवाली


अबेक्स तकनीक से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ने के साथ-साथ दिमाग की एकाग्रता का भी विकास होता है, बच्चे की बुद्धि तीव्र होती है तथा कल्पना शक्ति भी बढ़ जाती है। इससे बच्चा पढ़ाई के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में भी कुशल प्रदर्शन कर सकता है। यह जानकारी देते हुए अग्रिकांड के पीछे स्थित मिस्टर ब्रेन मास्टर अबेक्स एजुकेशन संस्थान की संचालिका व ट्रेनर सीमा मिढ़ा ने बताया कि अबेक्स तकनीक में बच्चों का दिमाग तेज करने का तरीका बताया जाता है।


उन्होंने विस्तार से बताया कि हमारे दिमाग के दो भाग, दायां व बायां होते हैं। अधिकतर हम अपना दायां हाथ प्रयोग करते हैं क्योंकि उसका नियंत्रण हमारे मस्तिष्क का बायां भाग करता है। इसी प्रकार मस्तिष्क की बाकी अंगों के साथ भी क्रॉस मैचिंग होती है। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क के दाएं भाग को सक्रिय करने का काम अबेक्स करता है। जब मस्तिष्क पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है तो वह बड़ी से बड़ी गणना भी सैकेंड्स में करने लगता है। सीमा मिढ़ा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने व उसके चौतरफा विकास के लिए उन्हें मोबाइल से दूर रखकर अबेक्स का नया कोर्स जरुर करवाएं। यह कोर्स 5 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के लिए है। इससे बच्चा इतना योग्य बन जाएगा कि वह हर प्रतियोगिता व परीक्षा में अव्वल आएगा। इस कोर्स से 18 वर्ष तक के ही बच्चों के दिमाग का विकास होता है, इसके बड़ी उम्र वाले बच्चे ये योग्यता प्राप्त नहीं कर सकते। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह एक सुनहरी अवसर है। जो बच्चा इस उम्र में समय निकालकर यह कोर्स कंपलीट करता है उसे यह पूरी लाइफ काम आता है। उसे हर विषय में सहायता मिलती है और वह कोई भी टेस्ट आसानी से हल कर सकता है। बच्चा बड़ी से बड़ी जमा, घटा, गुणा, भाग आदि गणनाएं व 1000 तक पहाड़े(Tables) कुछ ही सैकेंड़ों में बिना किसी सहायता के कर सकता है।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके संस्थान में इनवेंशन(Invention), इनवेंटर(Inventor), चेस(Chess), पीरियोडिक टेबल(Periodic table), राज्य(State) व राजधानियों(Capitals) के नामों सहित काफी कुछ अन्य भी अलग-अलग कोर्सेज के तहत सिखाया जाता हैं। इन कोर्सेज से बच्चों का मानसिक विकास होता है जिससे रूबिका क्यूब को बच्चे एक मिनट में हल करने लगते हैं। इसके अलावा किसी भी देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का नाम सीरियल वाइज 30 सैकेंड में सुना सकेंगे। 300 साल का कैलेंडर दिन झट से बता सकेंगे।

बच्चों की हैंडराइटिंग भी सुधारें:

सीमा मिढ़ा ने बताया कि यदि आपके बच्चे की हैंड राइटिंग अर्थात लिखावट खराब है और वह अपने आप को दूसरों से पीछे समझते हैं। धीमी लिखावट के कारण बच्चों का पेपर सब कुछ आते हुए भी अधूरा रह जाता है तो हम उसकी लिखावट को सुधार करने व उसे तेज करने में भी मदद करेंगे। इसके लिए हमारा हैंडराइटिंग इंप्रूवमेंट कोर्स, लिखावट में सुधार का बेहतरीन तरीका है। इससे खेल-खेल में व योग विधि से बच्चों की लिखावट इतनी सुंदर हो जाएगी कि अभिभावक भी हैरान रह जाएंगे। इस कोर्स से बच्चों के लिखने का तरीका ही बदल जाएगा और उनकी अलग पहचान बनेगी।

अभिभावकों को डेमों देखने का निमंत्रण:

ट्रेनर सीमा मिढ़ा ने अभिभावकों से अपील की कि प्रशिक्षित बच्चों का फ्री डेमो देखने के लिए एक बार अग्रिकांड स्मारक के पीछे स्थित मिस्टर ब्रेन मास्टर अबेक्स एजुकेशन संस्थान पर चल रहे समर कैंप में एक बार जरुर विजिट करें। अन्य जानकारी के लिए मोबाइल न. 90689-68691 (सीमा मिढ़ा) व 98962-62207 (सुनील मिढ़ा) से संपर्क कर सकते हैं।

Comments


bottom of page