Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का अपनाया यह तरीका


पंजाब में बिजली चोरी को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं लेकिन फिर भी कुछ शातिर लोग बिजली चोरी करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है जिसकी जांच शुरु कर दी गई है।



जानकारी के अनुसार बिजली चोरी करने के लिए मीटर के फ्रीक्वेंसी सर्किट से छेड़छाड़ की गई जिस कारण मीटर की स्पीड 33 प्रतिशत के करीब कम हो गई। मीटर की जांच करने पर इस बात का पता चला जिसके बाद खपतकार को ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया और मीटर को जांच के लिए जालंधर की रिसर्च लेबोरटरी में भेज दिया गया है।

Commentaires


bottom of page