डबवाली
वार्ड न. 3 निवासी गोयल परिवार ने स्व. मदन लाल गोयल डिपु वाले की स्मृति में डबवाली की श्री गौशाला को एक लाख रुपए की राशि दान स्वरूप दी है। श्री अग्रवाल धर्मशाला में स्व. मदन लाल गोयल के निमित्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मदन लाल गोयल की पत्नी श्री मति परमात्मा देवी ने अपनी पुत्री किरण रानी व दामाद बिहारी लाल सिंगला तथा वीना रानी व दामाद तीर्थ राम गर्ग ने श्री गौशाला सचिव पवन कुमार गार्गी, सहसचिव संजीव दुआ व कैशियर कपिल बांसल को एक लाख रुपए की नकद राशि सौंपी।
इस संबंध में सचिव पवन गार्गी ने बताया कि गोयल परिवार ने यह राशि श्री गौशाला में संत विश्राम गृह हाल के निर्माण के लिए भेंट की है। उन्होंने गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान कमलेश गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान शाम लाल जिंदल, उपप्रधान विनोद जिंदल टिंकु व कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल की ओर से गोयल परिवार का आभार व्यक्त किया। वहीं, समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला ने श्री गौशाला की ओर से स्व. मदन लाल गोयल डिपु वाले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. मदन लाल गोयल सच्चे गौभक्त थे। वह गौसेवा व गौहित में किसी भी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनकी स्मृति में श्री गौशाला को संत विश्राम गृह के लिए एक लाख रुपए की राशि दान देकर उनके परिवार के सदस्यों ने बहुत ही नेक कार्य किया है। इस मौके पर स्व. मदन लाल गोयल के भाई विजय कुमार गोयल, भाभी मीना रानी, दोहता चेतन सिंगला व उसकी पत्नी सुजाता, दोहता संदीप गर्ग, पौत्री भावना व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे।
Comments