सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार से पंजाब के किसानों को भारी वर्षा व बार-बार फसल खराब होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय पैकेज देने की मांग की है। सांसद ने कहा कि मार्च में अचानक तापमान बढ़ने के कारण पंजाब में गेंहू की पैदावार कम हुई है।
बाढ़ के कारण धान की मौजूदा फसल खराब
उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र में बाढ़ के कारण धान की मौजूदा फसल खराब हो गई। वहीं पहले किसानों ने गुलाबी सुंडी व सफेद मक्खी के हमलों के कारण कपास की फसलें खराब होते देखी हैं। किसानों के साथ-साथ कृषि मजदूरों के नुकसान को कवर करने के लिए एक वित्तीय पैकेज प्रदान किया जाना चाहिए।इसके साथ ही संसद में हरसिमरत बादल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से एम्स बठिंडा में ट्रामा सेंटर को 300 बिस्तरों की सुविधा में अपग्रेड करने के लिए फंड स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान का आपातकालीन ब्लाक केवल 28 इमरजेंसी संभाल सकता है।
बठिंडा के ट्रामा सेंटर को तुरंत किया जाए अपग्रेड
सांसद ने कहा कि तीन राष्ट्रीय राजमार्ग व दो राज्य राजमार्ग शहर के बीच से गुजरते हैं, जिसके कारण बहुत ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा शहर में सेना व वायुसेना दोनों छावनियां होने के कारण एम्स बठिंडा के ट्रामा सेंटर को तुरंत अपग्रेड किया जाना चाहिए।
बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध
बादल ने इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना को लागू करने में कैसे विफल रही है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सरकारी अधिकारियों व पंजाब के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली बीमा कंपनी दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
Comentários