डबवाली
सिरसा के गांव चौटाला में मंगलवार रात एनआईए ने रेड की। यह छापेमारी पूरी रात चली, जो कि बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे खत्म हुई। एन.आई.ए. की टीम में 11 के करीब अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि टीम दो गाडियों में सवार होकर मंगलवार रात 8 बजे गांव चौटाला में हत्या, तस्करी जैसे मामलों में आरोपी छोटू भाट के निवास पर पहुंची। एन.आई.ए. ने छोटू भाट के घर की तलाशी ली। टीम ने लोकल पुलिस को भी अपने साथ लिया। भारी संख्या में पुलिस छोटू भाट के घर के बाहर तैनात रहा और बाहर एन.आई.ए. के अधिकारी जांच में जुटे रहे।
चौकी इंचार्ज रामचंद्र के मुताबिक रात को एन.आई.ए. की टीम ने चौटाला गांव में छोटू भाट के निवास पर छापेमारी की। छापेमारी में टीम को कारतूस बरामद हुए हैं। रामचंद्र ने बताया कि भाट पर हत्या से लेकर मादक पदार्थ अधिनियम व लड़ाई-झगड़ों के मामले दर्ज है। छापेमारी के दौरान छोटू भाट खुद घर पर नहीं था।
Comments