हलका डबवाली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा विधायक अमित सिहाग की शराफत संग विकास की राजनीति का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते अन्य दलों से प्रतिदिन अनेक लोग अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में गोरीवाला गांव में कांग्रेस पार्टी को उस समय और अधिक मजबूती मिली जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह की मौजूदगी में दर्जनों परिवारों ने इनेलो छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए रामजीलाल घोडेला,बृजलाल घोडेला,विष्णु घोडेला,अमर सिंह घोड़ेला, राम जी घोडेला,प्रेम, ताराचंद, भजनलाल, राजेश, महेंद्र , बनवारीलाल,सुरेंद्र घोडेला,लालचंद, गिरधारी, रामप्रताप,मनोहर, संदीप, प्रदीप, सुनील, विनोद,राजवीर,विकास, लालचंद, रामेश्वर, संदीप, अशोक, रामेश्वर घोडेला,महेंद्र, राजेश, सीताराम, ओमप्रकाश,गणेशी लाल,पवन, सुभाष घड़ेला राजेंद्र, हरमोहन, परवीन, रिछपाल, गुरदयाल, लीलू राम, गौरी शंकर, आशीष, सुखदेव, आदि ने बताया कि वो वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका विधायक अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करने हेतु डॉ सिंह को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि मौजूदा समय हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का है और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हरियाणा की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ एक आस भरी निगाह से देख रही है। उन्होंने भाजपा और बीजेपी पार्टी को मौकाप्रस्त पार्टी करार देते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां सत्ता में रहते हुए जनता के हित का कभी नहीं सोचती और चुनावी मौसम में आकर झूठे वायदे तथा तरह-तरह के प्रलोभन देकर जनता को भरमाने का प्रयास करती हैं, लेकिन हमारी जनता बहुत जागरुक है और इन चुनावों में उनकी तानाशाही नीतियों का जवाब अपने वोट से देगी।
डॉ सिंह ने कहा कि भाजपा जेजेपी के गठबंधन राज में जनता ने देख लिया कि किस प्रकार इन्होंने जनता के हित को भुला कर केवल लूट खसोट की नीति अपना कर खुद का घर भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि किसान, दुकानदार, व्यापारी, कर्मचारी सब अपनी मांगों को लेकर धरने पर रहे, लेकिन उपरोक्त दोनों पार्टीयों के किसी नेता ने उनकी आवाज नहीं सुनी और आज चुनावी मौसम में ये लोग फिर से प्रलोभन देने के लिए पहुंच चुके हैं।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर वर्ग के हित में अनेक जनहित के काम किए जाएंगे, जिनमें 6 हज़ार रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, जरूरतमंद परिवारों को दो कमरों,रसोई सहित घर बना कर देना प्रमुख हैं।
Comments