Breaking News
top of page

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2024, 15 या 16 मई को तारीखों में हो सकता है जारी




भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले 15 या 16 मई को घोषित कर दिए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्किंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते 15 या 16 मई से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 


उन्होंने बताया कि अबकी बार 10वीं कक्षा का परिणाम अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक आने की संभावना है। क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के मूल्यांकन प्रणाली में सीबीएसई के पैटर्न को अपनाया है। जिसके चलते ये परिणाम बढ़े है।


गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहले इंटरनल एसेसमेंट के 20 अंक तथा थ्योरी के पेपर के 80 अंक होते थे तथा दोनों पेपरों में अलग-अलग पास होना जरूरी था। इसके तहत 80 में से 27 अंक लेने जरूरी थे। परन्तु अब यदि कोई विद्यार्थी 80 में से मात्र 13 अंक लिए हुए है तथा जिसके इंटरनल एसेसमेंट में पूरे अंक है, जो सामान्य तौर पर छात्रों को दे दिए जाते है। वह छात्र मात्र 13 अंक पास हो जाएगे। बीते 5 वर्षो में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम औसतन 60 से 65 प्रतिशत रहा है। जिसके 25 से 30 प्रतिशत बढऩे पर परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक चला जाएगा।


 भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव ने कहा कि अबकी बार वार्षिक परीक्षाओं में नकल के मात्र 814 केस दर्ज किए गए। जबकि पहले के वर्षो में पांच हजार की संख्या तक केस दर्ज किए जाते रहे है। इसके लिए उन्होंने छात्रों व अध्यापकों द्वारा अच्छी मेहनत किए जाना व बोर्ड द्वारा क्यूआर कोड तकनीक अपनाया जाना बताया। 

Comentarios


bottom of page