Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

हरियाणा में आप की सरकार बनने पर पंजाब की तर्ज पर ईलाज, बिजली और शिक्षा मिलेगी मुफ्त : गदराना


डबवाली।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कुलदीप सिंह गदराना के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने हल्का डबवाली के गांव कालुआना में डोर-टू-डोर जाकर आम आदमी पार्टी के बिजली अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की और लोगों को आम आदमी पार्टी की जनहितेषी नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके कुलदीप सिंह गदराना ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर हरियाणा वासियों को फ्री बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार फ्री बिजली देने की बजाए अब बिजली बिलों में एनर्जी चार्ज लगाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए बिजली का बिल भरना मुश्किल हो गया है। गदराना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनने पर पंजाब की तर्ज पर ईलाज, बिजली और शिक्षा मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके अध्यक्ष महिला विंग (सिरसा) सरोज मानव, प्रेम कुमार, मदन भांभू, भालुराम, विक्रमजीत सिंह गिल, मनप्रीत फुल्लो, रवि बराड़, गुरप्रीत सिंह सिंह, बिंदर सिंह सहित कई अन्य इस अभियान में शामिल थे।


Comments


bottom of page