Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

हरियाणा में चुनावों के बीच ED का बड़ा एक्शन हुड्डा का भी आया नाम, दिल्ली व गुरुग्राम में 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क




हरियाणा में चुनावों के बीच ED का बड़ा एक्शन हुड्डा का भी आया नाम, दिल्ली व गुरुग्राम में 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क



हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है।  सूत्रों के मुताबिक कुछ संपत्तियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भी नाम है।  आरोप है कि ईएमआर-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीनें हथिया ली थी, इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था।

ईडी ने EMAAR की 501.13 करोड़ रुपए और MGF की 332.69 करोड़ रुपए कीमत की 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। दोनों पर गुरुग्राम में सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉट कॉलोनी के लिए DTCP से मिले लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है।

Comments


bottom of page