Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

हरियाणा में 1828 एक्टिव कोरोना केस पिछले 24 घंटे में 470 नए मरीज


हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 470 केस आए हैं। हरियाणा में अब कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1828 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 397 और फरीदबाद में 49 मरीज हैं। 8 जिलों में कोई मरीज नहीं है। कुल एक्टिव मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1305 और फरीदाबाद में 418 हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 5.14 प्रतिशत है।

किस जिले में कितने केस

गुरुग्राम में 397, फरीदाबाद में 49, हिसार में 1, सोनीपत में 8, करनाल में 3, पानीपत में 1, पंचकूला में 0 अंबाला में 2, सिरसा में 0, रोहतक में 3, यमुनानगर में1, भिवानी में 0, कुरुक्षेत्र में 1, महेंद्रगढ़ में 0, रेवाडी में 1, झज्जर में 2, फतेहाबाद और कैथल में 0, पलवल में 1, चरखी दादरी और नूंह में 0 केस है।

बूस्टर डोज मुफ्त लगाएगी सरकार

सरकार ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क नागरिकों के लिए मुफ्त बूस्टर खुराक की घोषणा की है। पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपए की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं। इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा, जिसे राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा।

Comentarios


bottom of page